

हमारी कहानी: निःशुल्क तकनीकी शिक्षा की ओर एक पहल।
"प्रेरणा सनातन कौशल प्रशिक्षण केंद्र" की स्थापना इस विश्वास के साथ हुई कि यदि युवा पीढ़ी को सही दिशा, कौशल और संस्कार मिलें, तो वे न सिर्फ अपने जीवन को संवार सकते हैं, बल्कि समाज के निर्माण में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।
हमने देखा कि समाज के कई युवाओं के पास इच्छाशक्ति और मेहनत तो है, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण वे तकनीकी क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर पाते।
इसी सोच के साथ हमने एक ऐसा केंद्र बनाया जहाँ फ्री तकनीकी प्रशिक्षण देकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल की गई।
आज, हमारे प्रशिक्षण केंद्र में युवा फ्रिज, ए.सी., आर.ओ., होम अप्लायंसेस की मरम्मत जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और अपने भविष्य को सशक्त बना रहे हैं।

हमारा उद्देश्य
"हर हाथ को हुनर, हर युवा को अवसर"
हमारा मिशन है कि समाज के जरूरतमंद युवाओं को नि:शुल्क व्यावसायिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें रोज़गार योग्य एवं आत्मनिर्भर बनाना।हम चाहते हैं कि हर युवा अपने हुनर से खुद की पहचान बनाए और रोज़गार के लिए दूसरों पर निर्भर ना रहे।

हमारी दृष्टि
"कौशल भारत, सक्षम भारत"
हमारा विजन है एक ऐसा समाज बनाना:जहाँ हर युवा के पास कम से कम एक व्यावसायिक हुनर होजहाँ रोज़गार का मार्ग सिर्फ डिग्री नहीं, कौशल भी होऔर जहाँ संस्कार, शिक्षा और प्रशिक्षण से समाज का समग्र विकास हो।
